सोमेश्वर के रजत बोरा ने कर दिया कमाल –
सोमेश्वर के ग्रामसभा नाग-क्वैराली के निवासी रजत बोरा ने AFCAT ( एयरफोर्स काॅमन एडमिशन टैस्ट ) क्लियर कर लिया है, अब वो Airforce में Flying Officer बनेंगे ।
आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने AFCAT का पेपर दिया था जिसमें वो पास हो गए हैं और जल्द ही एयरफोर्स में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे, ट्रेनिंग के बाद एयरफोर्स में बतौर फ्लांइग आफिसर अपनी सेवा देंगे।
जानिए क्या होता है AFCAT –
AFCAT (AIR FORCE COMMON ADMISSION TEST) भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जिसमें देश भर के लाखों युवा हर साल अपना भाग्य आजमाते हैं।
इसकी मूल रूप से तीन ब्रांच होती हैं
फ्लाइंग ब्रांच – इसमें पायलट यानि कि उम्मीदवार को विमान को उड़ाने का कार्य करना होता है।
ग्राउंड ड्यूटी – इसमें फील्ड में कार्य करना होता है।
तकनीकी ब्रांच – इसमें फील्ड या ग्राउंड में तकनीकी स्तर पर आने वाली समस्याओं को हल करना होता है।
रजत बोरा का परिचय
आपको बता दें कि रजत बोरा मूल रूप से सोमेश्वर के ग्रामसभा नाग-क्वैराली के निवासी हैं, इनके पिताजी आर्मी से रिटायर्ड हैं और माताजी गृहणी हैं, इन्होने अपनी प्राइमेरी तक की पढाई सोमेश्वर से की तथा आगे की पढाई रूड़की से की।
रजत बोरा के पिताजी के आर्मी में होने की वजह से उन्होंने अपने आसपास बचपन से ही देश सेवा का माहौल देखा, खूब मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने AFCAT की तैयारियां शुरू कर दी, परिणामस्वरूप आज उन्हें यह सफलता मिली है।
बधाईयाँ रजत, हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
इसे भी पढें 👉 पर्यावरण संरक्षण को समर्पित गांव
सोशल मीडिया में छाया है सोमेश्वर का संदीप
आप हमें यूट्यूब पर भी देख सकते हैं 👉 Click here…