Headline

सोमेश्वर में स्वरोजगार कर बना ली अपनी विशिष्ट पहचान

सोमेश्वर में स्वरोजगार

सोमेश्वर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत डिपार्मेंट आफ हायर एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वाधान में 1 दिसंबर 2023 से 7 दिसंबर 2023 तक उद्यमिता जागरूकता अभियान चलाया गया था तथा 7 और 8 दिसंबर को दो दिवसीय स्टार्ट-अप-बूट कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें सोमेश्वर क्षेत्र के ऐसे लोगों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने सोमेश्वर में स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।

इस दौरान स्वरोजगार कर रहे कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया।

सोमेश्वर

क्षेत्र के कुछ प्रसिद्ध व्यवसायी जिनको सम्मानित किया गया –

१- सोमेश्वर के रनमन निवासी विनोद उपाध्याय जी जिन्होंने सोमेश्वर में स्वरोजगार यानि अपना दुग्ध केदारम् नामक व्यवसाय शुरू कर क्षेत्र के गौ-पालकों को एक मंच तो दिया ही है साथ में पैक्ड मिल्क प्रोडक्ट जैसे शुद्ध दही और पनीर बनाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को टक्कर देने का काम किया है आज क्षेत्र में दुग्ध केदारम् के उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है।

२- सोमेश्वर के डिगरा निवासी जोकि वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं ललित खाती जी न्यू सोमेश्वर में गोपालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन के साथ-साथ फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में भी एक अनोखा प्रयास किया है, सोमेश्वर में हिमाचल की तर्ज पर सेव , किवी इत्यादि फलों को उगाकर उन्होंने क्षेत्र में फलों के व्यवसाय को  एक दिशा देने का प्रयास किया है, उन्होंने साबित किया है कि सोमेश्वर में सेव, किवी इत्यादि वे सभी फल उगाए जा सकते हैं जिनके लिए अवधारणा थी कि ये सिर्फ कश्मीर और हिमाचल में ही उगाए जा सकते हैं
सोमेश्वर में उनके द्वारा लगभग 100 नाली जमीन में इस तरह का काम किया जाना उन लोगों के लिए सहायक साबित होगा जो स्वरोजगार को लेकर गंभीर तो हैं परंतु दिशाहीन हैं।

३- सोमेश्वर के लद्यूड़ा गांव निवासी राजेंद्र सिंह नेगी और विराट नेगी ने गांव के बीचो-बीच होमस्टे का कार्य सफलता पूर्वक चलाकर सभी युवाओं के लिए एक मार्ग प्रशस्त किया है और यह साबित कर दिया है कि पूरी मेहनत और लगन से किया गया कार्य सफल अवश्य होता है, साथ ही इन्होंने गांव में सड़क न होने की वजह से रोजगार नहीं कर पाने जैसी नकारात्मक धारणा पर भी प्रहार किया है। (सोमेश्वर में स्वरोजगार)

 

हमें उम्मीद है कि इस अभियान से क्षेत्र में स्वरोजगार बढ़ेगा और क्षेत्र के अन्य लोगों को लिए भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इसे भी पढ़े –   सोमेश्वर के लाल बने सेना में लेफ्टिनेंट

सोमेश्वर महादेव मंदिर  

हमें फेसबुक पर फॉलो करें – क्लिक  

 

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!