सोमेश्वर के दीपक भाकुनी की शानदार पहल
रविवार 24 दिसंबर 2023 को हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित रुद्राक्ष बैंकट हाॅल में एक दिवसीय “कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन व युवा सम्मान समारोह 2023” का आयोजन होना है जिसमें कुमाऊं भर के ऐसे लोगों का जमावड़ा होगा जो अपनी दूधबोली भाषा कुमाउनी तथा कुमाउनी संस्कृति के संरक्षण के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम में कुमाउनी भाषा के संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे तथा कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले गणमान्य युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।।
मुख्य अतिथि होंगे आरजे काव्य व ललित खाती।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ओहो रेडियो के संस्थापक, प्रसिद्ध रेडियो जॉकी आरजे काव्य जी तथा दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता व सोमेश्वर में स्वरोजगार को एक नई पहचान दिलाने वाले एडवोकेट ललित खाती जी शामिल होंगे।
आयोजक सोमेश्वर निवासी दीपक भाकुनी जी ।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र “चनौदा” निवासी दीपक सिंह भाकुनी जी द्वारा आयोजित किया गया है।
उज्याव संगठन व उसके लक्ष्य।
सोमेश्वर के दीपक भाकुनी जी की संस्था “उज्याव” (उज्याव कुमाउनी भाषा लिजी युवा तराण समिति) का उद्देश्य है कि कुमाउनी भाषा के साथ-साथ कुमाऊं की संस्कृति का भी खुब प्रचार-प्रसार हो और छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी कुमाउनी में बातचीत करें और अपनी दूधबोली भाषा को सम्मान दिलाने के लिए हर कोई अपना योगदान दें।
सभी प्रदेश वासियों के लिये सोमेश्वर के दीपक भाकुनी जी का संदेश व निमंत्रण।।
🙏 नमस्कार पैलाग 🙏
आपु सबै कुमाउनी भाषा प्रेमियों कैं यो बतूण में खुशी हुणें कि _ आगामी 24 दिसंबर 2023 इतवार क दिन हल्द्वाणि में “एक दिवसीय कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन व युवा सम्मान समारोह 2023 ” आयोजित करी जाणौं। जमें आपु सबै कुमाउनी भाषा प्रेमी, युवा कवि, रंगकर्मी वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी और कुमाऊं मंडलाक् सबै सम्मानित क्षेत्रवासियों क् हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन छ।
आयोजक — “उज्याव” कुमाउनी भाषा लिजी युवा तराण समिति (युवा संगठन)
दिनांक – 24 दिसंबर 2023/ दिन_इतवार।
टैम- 9:००- 5:०० बाजी तक
जा्ग – रुद्राक्ष बैंकेट, हॉल नवाबी रोड, हल्द्वानी (नैनीताल)
कुमाउनी भाषा,संस्कृतिक् विकास और संरक्षणा लिजी सम्मेलन में जरूर हैबेर प्रतिभागकरणें कृपा करिया।
निवेदक – दीपक सिंह भाकुनी (पहाड़ी दीपू)
संस्थापक/अध्यक्ष – उज्याव कुमाउनी भाषा लिजी युवा तराण समिति
🙏कुमाउनी भाषा प्रेमी – चनौदा सोमेश्वर घाटी 🙏
हमें उम्मीद है कि दीपक भाकुनी जी द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम से प्रदेश भर के युवाओं में अपनी बोली, भाषा, संस्कृति के प्रति आस्था बढेगी और सभी गर्व महसूस करेंगे।।
अब आप सोमेश्वर घाटी यूट्यूब चैनल द्वारा प्रस्तुत पिता पर आधारित इस शानदार कुमाऊनी गीत का आनंद उठाएं।।
इसे भी पढें 👉 सोमेश्वर के लाल बने सेना में लेफ्टिनेंट
आप हमें फेसबुक पर भी फौलो कर सकते हैं 👉 Click Here