Headline

अपडेट॥ उत्तराखंड में इस दिन होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग

लोकसभा चुनाव

***************************************

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है अब देखना ये होगा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों में इस बार फिर से भाजपा अपना परचम लहरा पाएगी या फिर कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड से भाजपा सांसदों को हराने में सफल हो पाएगी?

आपको बता दें कि 7 चरणों में संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव, जिसके पहले चरण यानी 19 अप्रैल को 21 राज्यों में वोटिंग होगी जिसमें उत्तराखंड के पांचों सीटें भी शामिल हैं।

पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को संपन्न होंगे , दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण के 7 मई को, चौथे चरण के 13 मई को, पांचवें चरण के मतदान 20 मई को संपन्न होंगे , 25 मई को छठे चरण के मतदान होंगे और 1 जून को अंतिम चरण यानी 7 वें चरण के मतदान होंगे।

सातों चरण के मतदान संपन्न होंने के बाद 4 जून को इसकी गणना हो जाएगी और उस दिन पता चलेगा की मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं या india गठबंधन जनता का भरोसा जीतने में सफल होता है।

सांसद उम्मीदवारों के पास तैयारियों के लिए मात्र 33 दिनों का समय बचा है देखना यही होगा कि वे लोग जन-जन तक पहुच बनाने में सफल हो पाते हैं या फिर हवा हवाई प्रचार-प्रसार के भरौसे संसद पहुचने की तैयारी की है।

***************************************

निर्भीक लेखन व पत्रकारिता के लिए हमें फौलो करें।। 

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!