स्वतंत्र पत्रकारिता की नई उम्मीद डिजिटल वाणी (DIGITAL VANI)

स्वतंत्र पत्रकारिता की शुरुआत कर रहे हैं दीपक जोशी (Digital Vani)

 

भारत में निष्पक्ष पत्रकारों की कमी एक गंभीर मुद्दा बनते जा है, जो लोकतंत्र के लिए चुनौतीपूर्ण है, पत्रकारिता की विश्वसनीयता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि पत्रकार अपने काम को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से करें। लेकिन भारत में पत्रकारों पर राजनीतिक और आर्थिक दबाव के कारण निष्पक्ष पत्रकारिता ख़त्म हो गई है या कहें कि ख़त्म कर दी गई है ऐसे में अब इसकी जिम्मेदारी देश के युवा उठा रहे हैं जो स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं और इसमें एक नया नाम जुड़ गया है भीमताल से 11 किलोमीटर दूर जंगलिया गांव में रहने वाले DJ DEEPAK JOSHI जी का, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म YouTube और फेसबुक में DIGITAL VANI नाम से अपना चैनल लांच कर दिया है ।।

इन उद्देश्यों को लेकर की है Digital Vani चैनल की शुरुआत

डीजे दीपक जोशी ने बताया डिजिटल वाणी के कुछ प्रमुख उद्देश्य हैं जिसमें प्रमुख जैसे पत्रकारों का मुख्य उद्देश्य सच्चाई को उजागर करना और तथ्यों को सामने लाना होना चाहिए। वहीं करने जा रहे हैं, लेकिन आज के पत्रकार सच्चाई से दूर हो रहे हैं आज जहां कमाई हो रही है उस ओर पत्रकार समाज भाग रहे हैं जिससे समाज में बहुत ही नकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है ।

साथ ही पत्रकारों को अपनी रिपोर्टिंग में निष्पक्षता बनाए रखनी चाहिए और किसी भी पक्ष के प्रति पूर्वाग्रह नहीं रखना चाहिए। लेकिन पत्रकारों के शब्दों कोष में से वर्तमान समय में निष्पक्षता ही समाप्त हो गई है और वह एक पक्ष से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं या यूं कहूं कि होना पड़ रहा है या उन्हें प्रभावित किया जा रहा है आज पत्रकार को प्रभावित किसी भी तरीके से किया जा सकता है जैसे की डर, पैसा या ठेके आदि ।

पत्रकारों को स्वतंत्र होकर करना चाहिए अपना काम

मैने क़िताब पढ़ी तो लिखा था पत्रकारों को अपने काम में स्वतंत्र होना चाहिए और किसी भी दबाव या प्रभाव से मुक्त होना चाहिए, लेकिन क्या आप वर्तमान समय में इसकी कल्पना कर सकते हैं लेकिन इस वक्त में भी हम स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करना चाहते हैं चाहे किसी को अच्छा लगे या बुरा वह उसकी दिक्कत है हमारी नहीं।

डीजे दीपक जोशी यहीं नहीं रुके आगे कहा पत्रकारों का उद्देश्य जनहित में काम करना होना चाहिए और समाज के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर रिपोर्टिंग करनी चाहिए, लेकिन आज के पत्रकार समाज से दूर होकर नेताओं के हो गए हैं।

खान सर की बात का जिक्र करते हुए

दीपक जोशी ने बताया कि उन्हें एक वीडियो की कुछ पंक्ति याद आ रही हैं, जोकि मशहूर टीचर खान सर ने अपने एक क्लास में कही थी कि “आज देश के पत्रकारों की हालत यह हो गई है कि अगर कोई नेता अपने पैरों में जहर लगा ले तो देश के आधे पत्रकार वैसे ही मर जाएंगे” और यही आज हो रहा है पत्रकार अपनी गरिमा भूल चुके हैं, जो पत्रकारों को अपनी रिपोर्टिंग में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और किसी भी तरह की गलत या भ्रामक जानकारी नहीं देनी चाहिए उसका पालन नहीं हो रहा है।

और अंत में दीपक जोशी ने कहा कि पत्रकारों को अपने स्रोतों और तथ्यों के बारे में पारदर्शी होना चाहिए और अपनी रिपोर्टिंग में स्पष्टता बनाए रखनी चाहिए। जो देश के कुछ स्वतंत्र पत्रकार (यूट्यूबर ) बखूबी कर रहे हैं लेकिन मुख्य धारा की मीडिया इस दिशा से भटक गई है, लेकिन हम इन सभी उद्देश्यों को अपनी मूल जिम्मेदारी मानते हुए इनका पालन करेंगे और समाज में एक नई कथा लिख देंगे ।।

THE PAHAD से बात करते हुए क्या बोले DJ DEEPAK JOSHI

हमसे बात करते हुए दीपक जोशी ने बताया कि उनका बचपन का सपना था कि वह स्वतंत्र मीडिया को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं लेकिन जिंदगी के संघर्षों में वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे थे दीपक जोशी ने बताया कि उन्होंने इस चैनल की शुरुआत 2021 में ही कर दी थी लेकिन किसी कारण वश वह इसे आगे नहीं बड़ा पाए लेकिन अब उन्हें लगता है यही समय है सही समय है ।।

पुराने साथी को याद करते हुए भावुक पत्रकार

डीजे दीपक जोशी ने  Thepahad.com को बताया कि जब चैनल की शुरुआत की गई थी तब उनके साथ इस चैनल में उनके दोस्त विनोद दुम्का भी जुड़े थे उन्होंने ही इस चैनल को बनाया , चैनल लोगो सहित सभी कारवाही उनके द्वारा ही की गई ।

उनके ही द्वारा एक उम्मीद जगी थी हम कुछ कर सकते हैं और हौसला बढ़ाया गया कि आप यह कर, किन कुदरत की कुछ अलग ही मनसा थी और उन्होंने विनोद दुम्का को छीन लिया ।। दीपक जोशी ने बताया कि विनोद दुम्का ने चैनल के बारे में आत्मविश्वास बड़ाने के लिए लिखा था कि ” धूप पड़े चाहे छांव पड़े चाहे बीच में अपना गांव पड़े ,हां मुझे चलते ही जाना है मुझे चलते ही जाना है।

जीरो से शुरुआत तेरी आगे मिलियन तक तू जाएगा मन में ऐसा मत सोचो कि हमसे ना हो पाएगा, धूप पड़े चाहे छांव पड़े चाहे बीच में अपना गांव पड़े , हां मुझे चलते ही जाना है मुझे चलते ही जाना है ”

दिवंगत मित्र विनोद दुमका की फोटो
दिवंगत मित्र विनोद दुमका की फोटो ।

वह आज हमारे बीच में अब नहीं हैं लेकिन उनकी बातें और उनकी यादें लगातार हमारे जहन में घूमते रहती हैं और हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि उनका सपना पूरा करके ही दे सकते हैं जो उनके जीवित रहते हुए ना हो पाया ।।

बचपन के दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठे दीपक जोशी (DIGITAL VANI)

दीपक जोशी ने कहा कि जब गांव में थे तब स्कूल साथ जाते थे पढ़ाई साथ में हुई सपने साथ में पूरा करने की सोची लेकिन अधूरे में ही अटक गए अब मैं अकेलापन महसूस करता हूं जब वीडियो बनाता हूं और जहां भी किसी टेक्निकल जानकारी की जरूरत होती है तो दिक्कत होती है क्योंकि विनोद दुम्का टेक्निकल मामलों में बहुत आगे थे और उनका खुद का एक टेक्निकल जानकारी हेतु चैनल भी था ।।

जनता से करते हैं यह उम्मीद

दीपक जोशी ने कहा कि यह सपना जनता के बिना अधूरा है जनता से समर्थन की जरूरत है , उन्होंने कहा उनकी खबरों पर विश्वास करें और उन्हें समर्थन दें।
जैसे जनता को यह उम्मीद होती है कि पत्रकार उन्हें सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करेंगे ऐसी ही उम्मीद वह जनता से भी करते हैं कि वह अगर कोई भी खबर हमें भेजें तो वह बिल्कुल सच होनी चाहिए, किसी भी द्वेष, नफरत या फिर बदले की भावना से बनी खबर का नकारात्मक ही प्रभाव होता है और समाज में वह सुधार नहीं ला सकती इसलिए कोई हमें कोई भी खबर भेजे तो वह इस बात का ध्यान रखे कि यह खबर सत्य और निष्पक्ष है।

जैसे जनता को यह उम्मीद होती है कि पत्रकार उनके प्रश्नों को उठाएं इस तरह पत्रकार भी आम जनता से उम्मीद करता है कि वह उसकी बात को अनेक लोगों तक पहुंचाएं । जनता को यह उम्मीद होती है कि पत्रकार सत्य और सच्चाई को उजागर करें। यह आज एक चुनौती है और डिजिटल वाणी इस चुनौती को स्वीकार करता है ।।

क्यों बड़े चैनल छोड़ यूट्यूबर बन रहे हैं देश के पत्रकार

डीजे दीपक जोशी ने बताया कि वह पत्रकार नहीं बल्कि स्वतंत्र पत्रकार बनने वाले हैं यानी कि एक “यूट्यूबर” क्योंकि आज के वक्त में बड़े पत्रकार भी यूट्यूबर वाले पत्रकार ही बन रहे हैं इसका कारण यूट्यूब पर पत्रकार अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र होते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की सेंसरशिप का सामना नहीं करना पड़ता है।

साथ ही यूट्यूब पर पत्रकार अपनी बात व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचा सकते हैं और अपने विचारों को दुनिया भर में फैला सकते हैं। लेकिन यह एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है

डीजे दीपक जोशी ने कहा एक बार मशहूर पत्रकार रवीश कुमार ने कहा था कि “आपकी वीडियो को अगर एक दर्शक भी देखता है तो आपकी जिम्मेदारी उतनी ही होती है जितना 10 लाख देखने पर होती है क्योंकि एक दर्शक भी दर्शन ही है तो उसकी भी भावनाओं को आहत नहीं कर सकते और उसे झूठ भी नहीं दिखा सकते ।।

जोशी यहीं नहीं रुके

दीपक जोशी ने आगे बताया यूट्यूब पर पत्रकार अपने चैनल के माध्यम से आय अर्जित कर सकते हैं और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकते हैं। नेताओं से पांच हज़ार लेने से बेहतर है कि वह ईमानदारी से पैसा कमाएं , उनके अनुसार दर्शकों की प्रतिक्रिया उन्हें मजबूत करेगी और वह अपने काम में सुधार कर सकते हैं। यूट्यूब पर पत्रकार तकनीकी
सुविधाओं का उपयोग भी कर सकते हैं और अपने काम को और भी प्रभावी बना सकते हैं।

अगर सच दिखाना है तो पत्रकारों को एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई

डीजे दीपक जोशी ने सभी पत्रकारों से निवेदन किया कि वह सभी लोग एकजुट रहें और एक दूसरे की टांग खींचने के बजाय एक दूसरे का साथ निभाने की कोशिश करें उन्होंने कहा कि गढ़वाल में अनेक स्वतंत्र पत्रकार हैं और अच्छा काम कर रहे हैं

लेकिन कुमाऊं में इसकी भारी कमी नजर आती है और कुमाऊं के पत्रकार एक दूसरे पत्रकार से ही नफरत करने लगे हैं अगर कोई पत्रकार सच भी दिखता है तो उसे गिराने के लिए ही दूसरे पत्रकार मेहनत करने लगते हैं जो की एक बहुत ही दुखद क्षण होता है इस पर सभी पत्रकारों और स्वतंत्र पत्रकारों को ध्यान देने की आवश्यकता है ।।

DIGITAL VANI के शुभारंभ के साथ जनता के नाम दिया संदेश

डीजे दीपक जोशी ने कहा कि हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं हमने अपने चैनल को चलाने के लिए किसी भी नेता या किसी संस्था से कोई पैसा नहीं लिया है इसलिए हम यह लड़ाई आम जनता से मिलकर लड़ना चाहते हैं इसलिए आम जनता को हमारी मदद करते हुए आगे चलना होगा आपको शुरुआत में हमारी वीडियो को अनेक लोगों तक पहुंचाना होगा और आपके क्षेत्र में कुछ नया समाचार होता है या कोई पॉजिटिव कार्य किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो उसकी सूचना हमें इस नंबर पर देनी होगी ।

Contact number – 7906438018

DJ DEEPAK JOSHI (digital Vani )

**************************************

दीपक जोशी के यूट्यूब चैनल पर जाकर सब्सक्राइब जरूर कीजिए  यहां नीली लाइन पर टच करें

👉 👉 👉 Click Here 👈 👈  👈

 

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!