Headline

गैस सिलेंडर पर सरकार ने दिया होली का तोहफा, दाम 350 तक बढ़े

LPG Gas Cylinder Price Hike

गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, सरकार का एक और मास्टर स्ट्रोक

आज सरकार द्वारा देश के हित में एक और शानदार फैसला लिया गया है, इस बार घरेलू गैस सिलेंडर में ₹50 तथा कमर्शियल सिलेंडर में ₹350 का इजाफा करते हुए सरकार ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हुए पैसे का उपयोग अडानी को हुए घाटे की भरपाई करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पोस्टर- बैनर लगाने, टेलीविज़न में विज्ञापन देने तथा अपने अंधभक्त कार्यकर्ताओं को आर्थिक सहायता देने के लिए किया जाएगा।

अच्छे दिन बनाम बुरे दिन

सबसे पहले हम उन बुरे दिनों की बात करते हैं जब गैस का सिलेंडर ₹300 – ₹350 में आ जाता था, एक डालर में 50-60 रूपये ही आ पाते थे, पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से बहुत प्रदुषण हुआ करता था, लेकिन साल 2014 के बाद जैसे ही अच्छे दिन आए तो ये सारी समस्याएँ दूर हो गयी अब एक डालर में 80 से 85 रूपये आ जाते हैं, पेट्रोल महंगा होने से प्रदुषण कम हो रहा है और गैस सिलेंडर में तो एक ही बार में 350 रूपये बढ़ जाते हैं।

राष्ट्रहित में ये भी जरुरी था

कई लोगों को लग रहा है की सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में असमर्थ हो चुकी है जबकि हकीकत ये है कि सरकार ही इन दामों को नियंत्रित कर रही है, आपको बता दें कि बेरोजगारी और महंगाई का बढ़ना भी राष्ट्रहिट में ही होता है

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के लिए मोदीजी का आभार

देश हित में इतना कुछ कर रहे हैं हमारे मोदीजी उनका आभार व्यक्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है, आओ मिलकर मोदी राग गाते हैं और होली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर में ₹50 तथा कमर्शियल सिलेंडर में ₹350 बढ़ाने के लिए जोर से मोदी -मोदी के नारे लगाते हुए अच्छे दिनों के लिए एक दुसरे को बधाई देते हैं

LPG Gas Cylinder Price Hike
LPG Gas Cylinder Price Hike
इसे भी पढ़े - उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री देने के आरोप 
चीर बंधन के साथ कुमाउनी होली 

Thepahad.com को आप youtube पर भी देख सकते हैं – https://www.youtube.com/@ThePahad.Com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!