Headline

गांजे के साथ गिरफ्तार 2 लोग, कीमत लाखों में

गांजे के साथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रचिता जुयाल ने पदभार ग्रहण करते ही अपराधों के खिलाफ़ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है, दो दिन पहले ही उनके नेतृत्व में गुलदार की खाल के साथ सोमेश्वर में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था और आज दो लोगों को डेढ़ लाख की कीमत के 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

SOG / ANTF व सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भीताकोट तिराहे के पास चैकिंग अभियान के दौरान UK19A – 0354 नंबर की Swift कार को चैक करते वक्त कार में रखे एक कट्टे में 10 किलो गांजा बरामद हुआ, कार में उस वक्त 2 लोग सवार थे उन्हें पुलिस ने रंगे हाथों गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, तथा कार को सीज कर दिया गया है।

पकड़े गए लोगों का नाम पता

इन अभियुक्तों में से एक का नाम विरेन्द्र सिंह रावत पुत्र मंगल सिंह रावत उम्र 39 वर्ष जोकि पीरुमदारा का निवासी है
तथा दूसरे अभियुक्त का नाम वीकेश रावत पुत्र स्व0 कुंवर सिंह रावत उम्र 45 वर्ष जोकि रामनगर का निवासी है।

चैकिंग के दौरान बरामद किए गए उस गांजे की कीमत करीब डेढ लाख रूपये बताई जा रही है।
इस चैकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे थे सल्ट के एसओ अजेन्द्र प्रसाद जी तथा टीम के अन्य कांस्टेबल मो० मंसूर, भूपेन्द्र पाल, मनमोहन सिंह आदि पुलिस कर्मी भी इस दौरान मौजूद थे।

अल्मोड़ा पुलिस अभियुक्तों को पकड़कर ले जाते हुए

सल्ट के S O अजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त इस गांजे को भीताकोट (सल्ट) से रामनगर की ओर ले जा रहे थे, ये लोग वहा जाकर इस गांजे को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़ में आ गए ।

आपको बता दें की चरस गांजे की तस्करी एक गैरकानूनी अपराध है, इसमें जमानत मिलना भी बहुत मुश्किल होता है

इसे भी पढ़े  -गुलदार की खाल के साथ सोमेश्वर में तश्कर गिरफ्तार।
इसे भी  कुमाउनी होली में चीर बंधन 

आप हमें Youtube पर भी देख सकते हैं – https://www.youtube.com/@ThePahad.Com.

thepahad.com की इस रिपोर्ट को पढने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!