सरकार से मानसी नेगी की गुहार
मानसी नेगी जिसने कुछ ही दिन पूर्व 82वे ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक मीट 2023 के 20 किलोमीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता है, उसने एक भावुक पोस्ट में सरकार से गुहार लगाई है
दरअसल पिछले कई महीनों से स्पोर्ट्स कोटा में जॉब के लिए मानसी नेगी की गुहार जारी है इसके लिए वह पहले भी कई बार अपनी बात रख चुकी है और कह चुकी है कि उसे स्पोर्ट्स कोटा से कहीं भी छोटी-मोटी नौकरी दे दी जाए ताकि आर्थिक दिक्कतों का सामना करने में उसे सुविधा हो सके
उत्तराखंड में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की हकीकत
भाजपा सरकार जो कि पोस्टर बैनरों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है उस तक ये बात आखिर पहुच क्यों नहीं पा रही है?
उत्तराखंड की खेल मंत्री व महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य वैसे तो महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हरिद्वार से कावड़ लाकर खुद को महिला हितैषी दिखाने का स्वांग करती हैं, लेकिन उनको असल में जैसे सशक्त किया जाता है उस और कोई भी कदम नहीं उठा रही हैं।
उत्तराखंड की इस दिखावटी पोस्टर बैनर वाली सरकार को अगर मानसी नेगी को बधाई देने से फुर्सत मिल गई हो तो मानसी नेगी की गुहार पर ध्यान देना चाहिए।
जानिए मानसी नेगी ने क्या कहा
उत्तराखंड सरकार के छुटमुट कार्यकर्ताओं से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक मानसी नेगी को बधाइयाँ देते हुए दिखलावटी सुभचिन्तक बनकर ऐसा महोल बनाने की कोशिश कर रहे हैं की मानसी की मेहनत का श्रेय मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को मिल जाए
इसको देखते हुए मानसी ने जो भावुक पोस्ट शयेर की है वो कुछ इस तरह से है
बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। लेकिन मुझे उत्तराखंड में नौकरी की जरूरत है इस संदर्भ में मैंने कई बार अपनी बात रखी लेकिन यहां न तो कोई खेल कोटा है और न खिलाड़ियों के लिए अवसर।
मैं सरकार से फिर से अनुरोध करती हूं कि कृपया उत्तराखंड में खेल कोटे से हमें नौकरी का अवसर दें।
मानसी नेगी की लगन और मेहनत के साथ हिम्मत की भी दाद देनी होगी क्योंकि जिस दौर में लोग नेताओं की बधाई से उनके मुरीद हो जाते हैं ऐसे दौर में अपने हक़ के लिए आवाज उठाने के लिए बहुत हिम्मत की जरुरत होती है
इसे भी पढ़ें - सोमेश्वर का सोमनाथ महादेव मंदिर की रोचक जानकारी
इसे भी पढ़े - हम पहाड़ी एक कविता
इसे भी पढ़े - PhoolDei (फूलदेई) की यादें
आप हमें youtube पर भी देख सकते हैं – https://www.youtube.com/@ThePahad.Com.