टम्टा v/s टम्टा की जंग
अल्मोड़ा में फिर से अजय टम्टा V/S प्रदीप टम्टा में घमासान।
**************************************
कांग्रेस पार्टी ने भी लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड के लिए आधिकारिक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट में फिर टम्टा VS टम्टा की फाइट देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि दोनों ही इमानदार छवि के बेदाग नेता हैं, और कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, चौथी बार दोनों इस संसदीय क्षेत्र के लिए आमने-सामने होंगे जिसमें से दो बार अजय टम्टा तो एक बार प्रदीप टम्टा ने जीत हासिल की है, इस बार क्या होने वाला है वह देखने में दिलचस्प रहेगा।।
सोचने वाली बात है
वैसे सोचने वाली बात ये है कि क्या पूरे अल्मोड़ा-पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र जिसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जैसे चार जिले आते हैं उसमें आरक्षित वर्ग में क्या सिर्फ एक ही वर्ग के गिने चुने उम्मीदवार ही योग्य है? जबकि इस क्षेत्र में दर्जनों आरक्षित वर्ग की जातियों के लोग रहते हैं, उन्हें कब मौका मिलेगा?
खैर हमें क्या करना है, दोनों से हमें कोई बैर नहीं है, सवाल मन में था तो पूछ लिया आप भी मन में रखे रहना।।
**************************************