सोमेश्वर में युवक से बरामद गुलदार की खाल
एसओजी /NTFS व सोमेश्वर पुलिस को गुलदार के खाल की तश्करी का सुराग मिलते ही पूरी टीम सतर्क हो गई और सर्च अभियान शुरु कर दिया।
इनकी सतर्कता से थाना सोमेश्वर के अंतर्गत कोसी मार्ग दौलाघट पुल के पास चैकिंग अभियान के दौरान गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
छानबीन करने पर पुलिस को इस तश्तर के पास गुलदार की खाल बरामद हुई जिसमें नाखून और दांत भी मौजूद थे।
तश्कर का नाम
गुलदार के खाल की तश्तरी में पकड़े गए युवक का नाम नंद किशोर है जिसकी उम्र 28 साल है, पिता का नाम प्रेम राम है तथा बागेश्वर का रहने वाला है।
इसके पास से जो खाल बरामद हुई है उसकी लम्बाई लगभग 160Cm तथा चौड़ाई 58Cm है।
एसओजी /NTFS व सोमेश्वर पुलिस की टीम
हाल ही में अल्मोड़ा SSP का पदभार ग्रहण करने वाली श्रीमती रचिता जुयाल और उनके द्वारा गठित टीम व सोमेश्वर पुलिस ने इस तश्कर को पकड़ने के लिए जाल बुना।
इसमें थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी, प्रभारी एसओजी सुनील धनिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी थाना सोमेश्वर, कांस्टेबल सूरज सिंह थाना सोमेश्वर, कांस्टेबल राकेश भट्ट एसओजी तथा कांस्टेबल पवन थ्वाल एसओजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जल्द गिरोह का पर्दाफाश होगा
टीम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है हमें उम्मीद है कि ये टीम जल्द ही इस वन्यजीव तश्कर गैंग का पर्दाफाश भी करेगी क्योंकि इस तरह के मामलों को तश्करों द्वारा अक्सर गैंग बनाकर ही अंजाम दिया जाता है।
यह जानकारी हमें उत्तराखंड पुलिस अल्मोड़ा के पेज से प्राप्त हुई है।
Thepad.com अल्मोड़ा SSP व सोमेश्वर थानाध्यक्ष एवं कांस्टेबल सहित समस्त पुलिस वालों को सलाम करता है।
कुमाऊनी होली और चीर बंधन पर ये पढें – https://www.thepahad.com/kumauni-holi/
अनिल कार्की जी की किताब भ्यासकथा की समीक्षा पढ़ें – https://www.thepahad.com/anil-karki/