जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़े दान करें
सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों में ठिठुरती ठंडी हवा, आसमान से गिरता हुआ पाला, यहाँ के गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती, जबकि हम में से कई लोग गरम कपड़ों, रजाई और हीटर की मदद से आरामदायक सर्दियां बिताते हैं, ऐसे समय में गावों में बहुत सारे ऐसे बच्चे भी हैं, जो ठंड से बचने के लिए जरूरी गर्म कपड़ों से वंचित रहते हैं, उनके लिए जाड़े का हर दिन एक संघर्ष की तरह होता है, इस स्थिति में, अगर हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से उनकी मदद कर सकें, तो यह न केवल उनका जीवन बदल सकता है, बल्कि समाज में सच्ची मानवता की एक मिसाल भी पेश कर सकता है। (सोमेश्वर घाटी सेवा समूह)
ऐसा ही काम हर साल सोमेश्वर घाटी सेवा समूह करता आ रहा है, विगत वर्षों की भांति इस बार भी सोमेश्वर घाटी अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इन गरीब बच्चों के लिए गर्म कपड़ो का दान करने की अपील कर रहा है
आप सोमेश्वर घाटी सेवा समूह को किस प्रकार से मदद कर सकते हैं
१- आप अपने सामर्थ्य अनुसार जो भी मदद करना चाहते हैं सोमेश्वर घाटी के नीचे दिए गए बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक डिटेल –
NAME – SOMESHWAR GHATI SEVA SAMUH
A/C – 7935000100041428
IFSC- PUNB0793500 BANK – PNB SOMESHWAR
२- नए गर्म कपडे ( जेकेट, हुडी, ट्रेकसूट, स्वेटर ) खरीद के सोमेश्वर स्तिथ राजेंद्र सिंह नेगी / कैलाश सिंह के पते पर (सोमेश्वर ) भिजवा सकते हैं या फिर हल्द्वानी में शंकर भंडारी तक पंहुचा सकते हैं
३- इन्ही पतों पर पुराने और धुले हुए साफ सुथरे गर्म कपडे भी आप भिजवा सकते हैं
सोमेश्वर घाटी सेवा समूह संपर्क सूत्र
शंकर सिंह भंडारी (अध्यक्ष – सोमेश्वर घाटी सेवा समूह) मोबाइल नंबर – 7017181951
कैलाश सिंह (सचिव – सोमेश्वर घाटी सेवा समूह) मोबाइल नंबर – 9759226540
राजेंद्र सिंह नेगी (कोषाध्यक्ष – सोमेश्वरघाटी सेवा समूह) मोबाइल नंबर- 8750717312
दान का महत्व
असल में दान करना न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद करना है, बल्कि यह हमारे समाज में समानता और करुणा का प्रसार करना भी है, जब आप किसी गरीब बच्चे को गर्म कपड़े दान करते हैं
तो यह सिर्फ एक वस्तु नहीं होती, बल्कि जरूरतमंद के लिए ठंड से बचाव का साधन, गरिमा का अनुभव और एक बेहतर जीवन जीने की आशा बन जाती है।
जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़े दान करना एक महान कार्य है। यह न केवल उनके जीवन को बचाने और बेहतर बनाने का माध्यम है, बल्कि हमारे लिए भी एक ऐसा अवसर है, जहां हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं
सर्दियों में जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने का यह मौका न गंवाएं, आइए, इस सर्दी कुछ ऐसा करें जो न केवल दूसरों के दिल को गर्माए, बल्कि हमारी आत्मा को भी।
फेसबुक में फॉलो कर सकते हैं – CLICK HERE