Headline

माया उपाध्याय के गानों में झूम उठी सोमेश्वर घाटी।

माया उपाध्याय के गानों में

लोद घाटी सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित स्यालदे बिखोती का मेला रहा ऐतिहासिक, युवा गायिका रूचि आर्य, लोकगायक विनोद आर्य और लोकगायिका माया उपाध्याय के गानों में झूम उठी पूरी सोमेश्वर घाटी, 15 तथा 16 अप्रैल, दोनों दिन उम्मीद से कई गुना अधिक रही दर्शकों की भीड़।

आपको बता दें कि लोद घाटी संस्कृति मंच द्वारा लोद के गोलजू मंदिर में दो दिवसीय स्यालदे बिखोती मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कई स्कूलों के बच्चों के कार्यक्रम भी हुए।

15 अप्रैल 2023 को इस मेले का आयोजन हुआ जिसमें युवा गायिका रुचि आर्या ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का ध्यान आकर्षित किया, और स्टार नाइट प्रोग्राम में लोकगायक विनोद आर्य ने अपने साथी कलाकारों के साथ शमा बांधने का काम किया।

बिखोती के दूसरे दिन यानी कि 16 अप्रैल को लोक गायिका माया उपाध्याय के कार्यक्रम को देखने पूरे सोमेश्वर की जनता एकत्रित हो गई, माया उपाध्याय ने एक के बाद एक अपने सुपरहिट गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया

इसे भी पढें 👉 द्वाराहाट के स्यालदे बिखोती मेले में सबसे खास रहा यह झोड़ा

आयोजक मंडली के अनुमान से भी बहुत अधिक भीड़ मेला देखने पहुच गई, उसके बावजूद गोलू देवता की कृपा से बहुत ही खूबसूरती के साथ निर्विघ्न दो दिवसीय यह मेला संपन्न हो गया।

कौन-कौन से गाने गाए माया उपाध्याय ने

माया उपाध्याय ने क्रीम पौडरा घिसनी किलै नां मेरी निरकमला समझैनि किलै नां, मैं न जानि नौकरी मा दिल्ली भौतै दूर चाहा कौ होटल खोलूलो इत्ती टनकपुर, माया क टोटला, बैठ भाना मेरी गाड़ी मा घूमि आलि हिट मेरो दगाडा़, छोरी लछीमा सुरा-सुरा हाव चली साड़ी संभाला, लौंडा सोबना त्यौर हाथ मैं भौल साजी रौ लेखिया रुमाला… आदि गानों से क्षेत्रवासियों का मन मोह लिया

इसे भी पढें 👉 सोमेश्वर का संदीप बिष्ट इंटरनैट पर मचा रहा है तहलका

लोद घाटी सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत को सलाम

कमेटी के अध्यक्ष कुन्दन सिंह भण्डारी, कोषाध्यक्ष शेखर पाटनी, सचिव बहादुर सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी कैलाश सिंह, उपाध्यक्ष हीरा सिंह रमेला,तारादत्त पाटनी, उपसचिव दीनदयाल जोशी, पुजारी शंकर दत्त पाटनी सभी व्यवस्थापकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।

स्थानीय लोग यहां की व्यवस्थाओं को देख हैरान रह गए क्योंकि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ था, व्यवस्थाओं को देख सभी ने आयोजक मंडली की खूब तारीफ की।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमेश्वर घाटी फेसबुक पेज पर चला

इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमेश्वर घाटी फेसबुक पेज पर हुआ जिसकी जिम्मेदारी पेज के एडमिन राजेंद्र सिंह नेगी जी को दी गई थी

मेले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सोमेश्वर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।

यहां क्लिक करें और 👉👉 सोमेश्वर घाटी फेसबुक पेज पर वीडियो देखें

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!