Headline

संदीप बिष्ट सोशल मीडिया में छाया, करोड़ों लोग देख चुके हैं वीडियो।

संदीप बिष्ट

सोमेश्वर के संदीप बिष्ट ने इंटरनैट पर मचाया तहलका

सोमेश्वर, मौवे गांव के निवासी संदीप बिष्ट की वीडियोज पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, छोटे से गांव के इस बच्चे को आज पूरा देश देख रहा है और फौलो कर रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में संदीप बिष्ट ने Kyap Official नामक इंस्टाग्राम हेंडल में एक वीडियो अपलोड की थी जिसमें वे भैंसों को नहलाते हुए गजब के डायलॉग बोल रहे थे, यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि कुछ ही दिनों में लगभग 2 करोड़ लोगों तक पहुच गई है जबकि इसकी आडियो इस्तेमाल करके हजारों लोग इसपर वीडियोज बना चुके हैं, हालांकि संदीप बिष्ट की यह पहली वीडियो नहीं है जो वायरल हुई है, इससे पहले भी संदीप के दर्जनों वीडियोज वायरल हो चुके हैं।

आईए जानते हैं कि संदीप बिष्ट की वायरल वीडियो के पीछे किसका हाथ है।

दरअसल इनकी एक टीम है जिसका नाम है क्याप आफिशियल (KYAP OFFICIAL ) जिसके अंतर्गत सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण, संस्कृति संरक्षण और इंटरटेनमेंट भी किया जाता है।

कैसे हुई Kyap Official की शुरुआत

KYAP Official की टीम के सदस्यों ने लाॅकडाउन में जब बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे थे उस समय इस पाठशाला की नीव रखी जिसमें बच्चों की पढाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी भी करवाई जाने लगी और यह नेक कार्य गांव वासियों को पसंद आया उन्होंने इसको सपोर्ट किया, धीरे-धीरे क्याप पाठशाला लोकप्रिय हो गया।
पढाई के साथ-साथ ये टीम बच्चों से उनके हुनर के हिसाब अलग-अगल चीजें सिखाने का काम भी करती है, उन्हें संदीप के अंदर छुपी हुए ये प्रतिभा दिखी और टीम ने उसपर काम करना शुरू किया और देखते ही देखते संदीप इंटरनैट की दुनिया में जाना-पहचाना नाम बन गया।

अब हम आपको बताते हैं कि क्याप आफिशियल की टीम में कौन-कौन सदस्य हैं –

हालांकि वीडियोज के फ्रंट में संदीप बिष्ट ही ज्यादातर दिखाई देते हैं पर इनकी टीम बहुत बड़ी है,
इसमें चाइल्ड एक्टर हैं – संदीप बिष्ट, करन भट्ट, गौरव मेहरा, कुलदीप मेहरा, राजा बिष्ट, यमन कुमार

कुमाऊनी संस्कृति का तड़का देने वाली अम्मा है – पार्वती देवी, निर्मला देवी, कुंती देवी व बसंती देवी
इस टीम के अन्य सदस्य हैं दीपक मेहरा, मुकेश बिष्ट, धीरज मेहरा व शंकर मेहरा।
सपोर्टिंग स्टाफ मेंबर हैं कमल मेहरा, हिमांशु बिष्ट, हिमांशु मेहरा, सूरज मेहरा, नीरज मेहरा, दीपक मेहरा

तथा हमेशा साथ निभाने वाले सदस्यों में – क्याप पाठशाला की पूरी टीम और गांव की महिलाएं।
हम संदीप बिष्ट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और साथ ही पूरी टीम को सलाम करते हैं।।

👉 KYAP OFFICIAL का यूट्यूब चैनल

👉👉INSTAGRAM हेंडल KYAP_OFFICIAL

👉 KYAP OFFICIAL का FACEBOOK पेज

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!